Login    |    Register
Menu Close

साईं हिंदी कविता by Mahadev “premi”

Sai Hindi poem

आज मेरी कविता साईं इस संसार के छल कपट मोह माया के जाल में फंसे हुए इंसान की तरफ इंगित करती है. की कैसे इस संसार के मोहजाल में अपनी स्वार्थ सिद्धि में इंसान अपने सही मूल्यों को भूलता जा रहा है

“सांई”
साईं इस संसार में ,मतलब के सब लोग,
स्वारथ सिद्धी हो गयीं,भूल गये संयोग,

भूल गये संयोग,यार मुख सो नहिं वोले,
पैसा जब तक पास,वांह गल में ही डोले,

“प्रेमी”कलयुग माहि, भरोसा कर नहिं भाई,
सवै कुओं में भांग ,घुली इस जग में सांई।

रचियता -महादेव प्रेमी

अगर आपको मेरी कविता अछि लगी हो तो कृपया अपने भावो से हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर अवगत कराये.

अगर आप पहेलियो बुझाने में या पढने में रूचि रखते है यो मेरे द्वारा रचित औउर संकलित यहाँ पुस्तक जरूर मंगवाए

Boojhobal (बूझोबल)- A collection of interesting and enlightening original puzzles

Leave a Reply