आज रविवार को नाजिम वाले तालाब पर जाना हुआ देखा पानी काफी हद तक सूख चुका है लेकिन अभी भी प्रवासी पक्षियों की और natives पक्षी के तादाद में कोई कमी नजर नहीं आ रही है मार्च का महीना लगभग खत्म होने का है और यह महीना इन प्रवासी पक्षियों का यहां से वापस जाने का होता है लेकिन nazim वाला तालाब इन प्रवासी पक्षियों के लिए इतना भा रहा है कि इनका जाने का मन ही नहीं हो रहा
आज तालाब के दूसरे किनारे से जाने का प्लान बनाया ताकि पूरे एरिया को बारीकी से अवलोकन कर सकूं वहां पर जो एंक्रोचमेंट एक्टिविटीज जैसे पानी को कृषि के उपयोग के लिए लेने की एक्टिविटी चुकी तालाबि जमीन और खातेदारी वाली जमीन का क्लीयर मार्क नहीं है इसलिए एंक्रोचमेंट की एक्टिविटीज काफी ज्यादा हैलाइव वीडियो बनाते वक्त किंगफिशर को देखा जो अपनी हार्बरिंग और डाईव वाली एक्टिविटी से मन को लुभा रहा था मन कर रहा था जल्दी लाइव वीडियो खत्म करके उसकी इस नायाब एक्टिविटी को वॉच करो
पासीही वाइट ब्रेस्टेड किंगफिशर मुंह में छिपकली का शिकार दबाएं और शिकार को बराबर toss किया जा रहा था कुल मिलाकर मेरा कोई भी दिन nazim वाले तालाब पर व्यतीत किया हुआ फलदायक रहता है
लोकेशन- नाजिम वाला तालाब गंगापुर शहर राजस्थान
फोटोग्राफर- डॉ मुकेश गर्ग बर्ड एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर
follow me on Instagram @thefocusunlimited
mail ID [email protected]
Facebook ID mukesh.garg3
website www.baatapnedeshki.in