One picture telling the whole story of Nazim vala talab
यह एक पिक्चर नाजिम वाले तालाब के बारे में बहुत कुछ कह रही है मैंने अभी मार्च में ही यह रेंडम कैजुअल फोटोग्राफ अपने जूम लेंस से लिया था जब मैं पाल के किनारे पर बैठा देसी प्रवासी पक्षियों को वॉच कर रहा था यह रैंडम लिया हुआ फोटोग्राफ बताता है की कितनी bio-diversity नाजिम वाला तालाब पर उपलब्ध है पीछे पाल का एरिया हरा भरा वनस्पति झाड़ियों से भरा हुआ ,पीछे दिख रही है फिशरमैन की झोपड़ी पास में पड़ी हुई उसकी वोट और फिशरमैन के द्वारा लगाया हुआ मछलियों को पकड़ने का जाल पानी का जलस्तर काफी कम हो चला है और बीच-बीच में टापू दिखने लगे हैं जहां पर पक्षी आराम फरमा रहे हैं भोजन की तलाश अभी शुरू नहीं की है कोर्मोरेंट अपने पंख सुखा रहे हैं पेलिकंस चोंच को अपने पंखों में दवाये पूरी तरह आराम फरमा रही है पीछे ग्रे हरण भी देख रहे हैं इग्रेट और सैंडपाइपर्स भी अपनी मौजूदगी बराबर बनाए हुए हैं बस जरूरत है इस वातावरण को ऐसे ही पीसफुल और इन पक्षियों के प्रवास के लिए सुरक्षित बनाए जाने की क्योंकि अभी थोड़ी देर में यह फिशरमैन अपनी वोट के साथ निकलेगा और शोर मचाते हुए और अपने शार्ट गन से हवाई फायर कर के इन पक्षियों को यहां पर बैठने नहीं देगा यानी कि इनके सुकून में जो सबसे बड़ी दुश्मनी है वो इन्ही फिशरमैन से है यह कोई कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी की हमेशा मानव की गतिविधियां ही पर्यावरण की सबसे बड़ी दुश्मन रही है और मानव अपने कुछ स्वार्थ नीतियों के चलते अपने खुद के अस्तित्व को ही खतरे में डाल रहा है
फोटोग्राफर- डॉ मुकेश गर्ग बर्ड एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर डायरेक्टर गर्ग हॉस्पिटल फाउंडर CEO फोतोकार्ट Location- नाजिम वाला तलब Gangapur city all bird lovers, environment lovers, and nature lovers should visit this place once inbox me for the detail of your plan for a birding trip to this place you can join me every Sunday morning from 7.30 to 9 AM Location of Nazim Bala Talaab bypass road Gangapur city 322201
Dr Mukesh Garg bird and wildlife photographer
Conservationist
follow me on Instagram @thefocusunlimited
mail ID [email protected]
Facebook ID mukesh.garg3
website www.baatapnedeshki.in
Location of Nazim Bala Talaab bypass road