यु तो मार्च का महिना शुरू हो चुका है और यह समय हमारे विदेशी मेहमान ये प्रवासी पक्षियों के जाने का होता है लेकिन नाजिम वाले तालाब पर अभी भी कई प्रवासी पक्षी विचरण कर रहे हैं
इस बार दिसंबर से फरवरी माह तक लगातार नाजिम तालाब पर प्रवासी पक्षियों के आगमन को वॉच कर रहा हूं सर्दी के तेज होने के साथ ही नाजीम तालाब पर और प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ कॉमन कूट का भी आगमन झुंड में होने लगा यह पक्षी नार्दन पिंटेल कॉमन टील गढ़वाल सैंडपाइपर लिटिल रिंग फ्लावर ब्लैक टेल्ड गोंडवीट रेड सैंड पाइपर यूरेशियन स्पून बिल रिवर टर्न रफ बर्ड्स फ्लेमिंगो गुल टर्न लिटिल ग्रेबे कॉन्टैक्ट सपोर्ट बिल्डर पेंटेड स्टोर्क ओपन बिल स्टोर्क आईबिस ब्लैक आईबिस स्पू्नबिल डाल्टन किंगफिशर व्हाइट ब्रेस्टेड किंगफिशर एयरटेल मार्श सैंडपाइपर आदि कई प्रजातियों के जलीय पक्षी यहां नाजिम तालाब पर चिन्हित किए गए हैं उनके रिकॉर्ड फोटोग्राफ्स लिए गए हैं उनकी बिहेवियरल एक्टिविटी का भी मैंने गहनता से अध्ययन किया क्योंकि इस वर्ष समूचे राज्य में अच्छी बारिश हुई है नाजिम तालाब भी पानी से लबालब है इसलिए इस साल यहां काफी संख्या में प्रवासी पक्षियों का आगमन हुआ यहां की झील में मछलियों का भी ठेका दिया जाता है जिससे यहां मछलियों की मात्रा भी प्रचुरता में होती है आसपास का शांत वातावरण व तालाब में भोजन की उपलब्धता अधिक होती है इसलिए यहां पर काफी तादाद में प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं
आज दिनांक 8 मार्च को मेरा मेरे फेवरेट बर्डवाचिंग स्थान नाजिम तालाब पर जाना हुआ आज मैंने जानबूझकर समय सांयकालीन का रखा क्योंकि सुबह के समय सूरज की स्थिति को देखते हुए मुझे तालाब के दूसरे किनारे पर जाकर बर्ड वाचिंग करनी पड़ती थी जहां पर पक्षियों के झुंड थोड़ा दूर होने के कारण और उचित रोशनी ना होने के कारण फोटोग्राफी में थोड़ा सा परेशानी महसूस होती थी दूसरा मेरा उद्देश्य था प्रवासी पक्षियों की बिहेवियरल एक्टिविटी समय के साथ साथ अलग अलग रहती है कुछ पक्षी सुबह के समय फीडिंग करते हैं और दिन के समय आराम फरमाते हैं कुछ पक्षी रात्रि कालीन अपने भोजन की तलाश में निकलते हैं तो मुझे यह समय के अनुसार जो भी है बिहेवियरल एक्टिविटी में बदलाव है उसके बारे में भी अध्ययन करना था इसके साथ ही मेरा उद्देश्य नाजिम वाले तालाब मैं और कुछ नई बर्ड आईडेंटिफाई करना था और मैं इस उद्देश में काफी हद तक सफल भी हुआ जब आज मुझे ब्राउन हेडेड गुल और रुफौस टेल्ड लार्क मिली जोकि मेरा एक रिकॉर्ड फाइंड था या यूं कहिए कि पहली बार मुझे यह दोनों बर्ड अपने गंगापुर शहर के आसपास के क्षेत्र में मिली
इसके अतिरिक्त आज दोबारा फ्लैमिंगो के झुंड मिला और काफी नजदीकी से मैं उनके एक्टिविटी और को कैमरे के माध्यम से कैच कर पाया आज यूरेशियन स्पून बिल का झुंड भी दोबारा नजर आया पेलिकंस का झुंड भी अभी बराबर बना हुआ है यह देख कर मन को बड़ा ही सुकून मिला नाजिम तालाब पर अभी भी ब्लैक टेल्ड गोडविट का 200 से 300 के बीच सदस्यों का झुंड बराबर अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं ब्राउन हेडेड गुल के फ्लाइट फोटोग्राफ्स में ले पाया इसके अलावा कॉमन snipe केवी चार या पांच सदस्य वितरण करते हुए मिले रडी shelduck और स्भीपॉट billed डक बराबर अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं लगता है कॉमन कूट और नादान पिन टेल चले गए हैं वैगटेल लगभग सभी जा चुकी है सैंडपाइपर और रेड शंक की संख्या भी अब काफी कम हो गई है लेकिन मुझे आशा है नाजिम तालाब की खूबसूरती किसी भी सीजन में कम नहीं होने वाले जब विदेशी प्रवासी पक्षी यहां से जाने लगेंगे तब देसी प्रवासी पक्षी भी यहां पर दस्तक देना शुरू कर देंगे जिस प्रकार से यहां ग्रे हैरान और पर पर्पल हेरॉन का झुंड मुझे नजर आता है जलकाग का झुंड नजर आता है उसका मुख्य कारण यह है कि यहां पर मछलियों की तादाद प्रचुरता में उपलब्ध है वातावरण शांत है हुमन एक्टिविटी बहुत कम है ऐसा वातावरण पक्षियों के प्रवास के लिए बड़ा उपयुक्त होता है
जो पक्षी प्रेमी और पर्यावरण प्रेमी यहां नाजिम तालाब पर बर्डवाचिंग के लिए आना चाहते हैं उनको मैं कुछ टिप्स देना चाहता हूं
१. आप को बर्डवाचिंग के लिए समय के अनुसार लोकेशन सेलेक्ट करनी होगी अगर आप मॉर्निंग के समय बर्डवाचिंग के लिए जा रहे हैं तो आप तालाब के पाल के ऑपोजिट वाला किनारे पर जाएं जिससे कि सूरज बर्ड वाचिंग ए समय आपकी पीठ की तरफ रहे और अगर और अगर आप सांय कालीन के समय जाते हैं तो आप को पाल वाले एरिया में से पूरे तालाब में अच्छी तरह से बर्डवाचिंग कर सकते हैं क्योंकि उस समय सूरज आपके पीठ के पीछे रहेगा
२.पाल वाला एरिया रोड के बिल्कुल नजदीक ही है यहां पर पहुंचना आसान है दूसरे किनारे पर पहुंचने की इसके लिए आपको दलदली जो तालाब का किनारा है उसके किनारे किनारे काफी पैदल चलना पड़ेगा
३ समय सुबह का या शाम का ही उपयुक्त रहता है दिन में आप लाइट की तीव्रता बहुत अधिक होती है इसलिए फोटोग्राफ्स भी बहुत अच्छे नहीं आ पाते अगर
४.साथ में दूरबीन आप लेकर जाएं तो काफी ढंग से आप बर्ड को आईडेंटिफाई कर सकते हैं और कोई नया रिकॉर्ड फाइंड वहां मिलता है तो उसे नोट कर सकते हैं
५ फोटोग्राफी के लिए आपको जूम लेंस जिसकी रेंज कम से कम 400 एमएम हो की आवश्यकता होती है लेकिन वीडियोग्राफी आप किसी भी कैमरे या मोबाइल से कर सकते हैं
आज के लिए हुए कुछ फोटोग्राफ में शेयर कर रहा हूं