Login    |    Register
Menu Close

नाजिम वाले तालाब पर परिंदों की दुनिया का एक और खूबसूरत उपहार लिटिल ग्रेबे Little Grebe

little grebe adult

नाजिम वाले तालाब पर परिंदों की दुनिया का एक और खूबसूरत उपहार लिटिल Grebe

May be an image of grebe and nature


जैसा कि मैंने कहा था प्रकृति की भगवान के द्वारा सबसे खूबसूरत क्रिएशन में एक है बर्ड्स और अगर हमें इन्हें नजदीकी से देखें तो सामन्यतय हमारे चारों ओर मिलने वाली हर एक पक्षी को ऊपर वाले ने एक unique खूबसूरती दी है क्योंकि मैं कोशिश करता हूं की इस खूबसूरती को अपने कैमरे की नजरों से कैद करो जिससे मैं प्रकृति के इस नायाब तोहफे को करीबी से देख सकूं

May be an image of grebe, body of water and nature

आज मैं जिस बर्ड की बात कर रहा हूं वह ने केवल अपनी खूबसूरती के लिए आप का मन मोह लेती है बल्कि उसका शर्मीला स्वभाव और एक कुशल गोताखोर की तरह अपने आप को पानी की गहराई में छुपा लेना एक लाजवाब यादगार पल आप की स्मृति में दे जाता हैजी हा मैं बात कर रहा हु लिटिल ग्रेबे (grebe) जिसे सामान्य भाषा में डब चिक भी बोलते हैं एक बहुत ही छोटी खूबसूरत वाटर बर्ड है जो कि सामन्यतया वाइड रेंज में ओपन बॉडी of water में सब जगह मिल जाती है

May be an image of grebe and nature

यह छोटी सी खूबसूरत वाटर बर्ड डसका पानी में गोता लगाना और 1 सेकंड के भी दसवे भाग में दुबकी लगाना और काफी देर तो पानी में अंदर रहकर वापस सहमी नजरो से इधर उधर देखना इस तरह की एक्टिविटी है जिसे आप घंटो वॉच करें तभी आपका मन नहीं भरेगा

May be an image of wading bird, grebe and nature

इस की एडल्ट बर्ड को आप आसानी से पहचान सकते हैं इसके ऊपर का भाग डार्क होता है नैक चीक्स एंड flanks रूफ़स कलर के होते है ,ब्राइट येलो रंग का gape होता है यह रूपस कलर जो है वो नॉन ब्रीडिंग और जुवेनाइल बर्ड में डर्टी ब्राउन और ग्रे कलर में परिवर्तित हो जाता है जुवेनाइल बर्ड में येलो रंग की बिल होती है और जिसकी स्मॉल ब्लैक टिप होती है और उसमें ब्लैक एंड वाइट स्ट्रीक मिलते हैं चीक्स पर और गर्दन की साइड में जैसे जुवेनाइल बड़ा होता है वह यह ब्लैक हो जाती है यह आपको समूचे एशिया यूरोप और साउथ अफ्रीका में मिलती है यह उन्हीं एरिया में माइग्रेटरी होती है जहां पर वाटर सर्दियों के समय फ्री हो जाता है यह फ्रेश वाटर लेक स्लो फ्लोइंग रिवर एंड राइस फील्ड में ब्रीडिंग करती है ब्रीडिंग सीजन के बाहर यह ओपन वाटर में और सामान्य छोटे पानी के सोर्स में मिलती है बहुत अच्छी तैराक होते हैं और बहुत अच्छे गोताखोर भी होते हैं और यह अपने शिकार को पानी के नीचे ही तलाश करते हैं यह बहुत ही कम लैंड पर और किनारे पर आते हैं यह सामान्यतया अकेले ही रहते हैं और ब्रीडिंग सीजन के बाहर तो अकेले और कभी कबार 5 से 30 के ग्रुप में रहते हैं बहुत ही शर्मीले स्वभाव की बर्ड है जैसे ही हमें उनके पास जाते हैं यह तुरंत पानी में गोता लगाती है और नियर बाई वेजिटेशन के वहां छुप जाएगी इनकी आवाज लाउड डीप कॉल्स जैसी होती है पार्शियली माइग्रेंट होती है

May be an image of grebe and nature

यह Insectivorous होती हैं भोजन में मुख्यतय इंसेक्ट स्मॉल फिश मोलुस्मोखाती है मोनोगेम्स ब्रीडर होते हैं मेल केवल एक फीमेल से और फीमेल केवल एक मेल से ही मेट करती है इंडिया में यह रेनी सीजन में मेट करते हैं स्मॉल कॉलोनी में ब्रीड करते हैं क्लच का साइज 2 या 3 होता है वाटर के किनारे वाटर बॉडी के किनारे पर नेस्ट बनाते हैं उनके लेग जो है थोड़ा पीची की तरफ होते हैं

May be an image of wading bird, grebe, nature and body of water

यह बहुत अच्छा वाक नहीं कर पाते नेक्स्ट वाटर प्लांट के आसपास बनाते हैं यह इस तरह से अपने घोंसले को छुपाते हैं कि predators उसे पहचान नहीं पाए हेचिंग के तुरंत बाद यंग जो है वह तैरने लग जाते हैं कभी कभार आप इन के चिक्स को एडल्ट ग्रीब अपने पीठ पर लादे हुए और स्विमिंग करता है 1 साल में मैच्योर हो जाते हैं

कुछ fun fact में लिटिल ग्रेबे के बारे में बताना चाह रहा हूं

१.इसका ग्रेबे नाम ancient Greek शब्द जिसका अर्थ to sink under होता है

२. लिटिल ग्रेबे अपने बच्चो को फिश के feathers खिलाती है ,क्यों की इन्हें लगता है फिश खिलने से फिश बोन बच्चो को आंतो में परेशान करेगी

३.लिटिल ग्रेबे के ग्रुप को डांस ऑफ़ वाटर कहते है,है न मजेदार तथ्य

May be an image of grebe and nature

Photographer- Dr Mukesh Garg Location-Nazim bala Talaab Gangapur city

Location- Shyaroli Bhairav Dham Gangapur city all bird lovers, environment lovers, and nature lovers should visit this place once inbox me for the detail of your plan for a birding trip to this place you can join me every Sunday morning from 7.30 to 9 AM Location of Nazim Bala Talaab bypass road Gangapur city 322201

Dr Mukesh Garg bird and wildlife photographer Conservationist

follow me on Instagram @thefocusunlimited

mail ID [email protected]

Facebook ID mukesh.garg3

website www.baatapnedeshki.in

Location of Nazim Bala Talaab bypass road https://maps.app.goo.gl/Tu4sUXVpvKPyfGMLA

#canon#sigma#vanakriti#natgeo#naturephotography#nature_of_our_world#gangapurcitybirdwalk#nationalgeographic_#nature_perfection#netgeotravelindia#nationalgeography#netgeoyourshot#nationalgeographic#netgeowild#discover#birdwatching#birdman#bird_watchers_daily#birdsofinstagram#best_birds_of_ig#bird_lovers#birds_private#birdphotographers_of_india#birds#birdphotographyindia#wildlifephotography#wildlifesafari#worldtourismday#mukeshgarg#nazimtalab #birdingangapurcity #copyrightmukeshgarg @natgeoadventure @photographerss_gallery @most_majestic_birds @world_of_birds_1 @shutterparadise @nature.life.ig @wild.planet @photography_promo.idol @bombaynaturalhistorysociety @sanctuaryasia @shutterparadise @photographerss_gallery @photographerss.hub_ @photographer.era_ @photographers_prism @photos_of_nature_and_animals @photographerss_gallery @ground_up.talent @nature.life.ig @natural

Leave a Reply