“हरित वाटिका”
कुण्डली 6चरण
हरित वाटिका में युगल,कर रहे मेल मिलाप,
होट परस्पर मिल रहे,कर रहे वार्तालाप,
कर रहे वार्तालाप,मिली इनको आजादी,
हिन्दु संस्क्रति भूल,बने पश्चिम के वादी,
“प्रेमी”ये ही हाल कि,वालक और वालिका,
नित्य देख मधुपर्व,घूमले हरित वाटिका।
रचियता -महदेव “प्रेमी “
आपको हमारी कविताएं कैसी लग रही है,कृपया अपने विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में जरूर दे.