नाजिम वाले तालाब में इन दिनों बड़ी तादाद में ग्रेटर फ्लैमिंगो पहुंचे हैं इनकी कला वादियों से पूरा तालाब आबाद है
राजहंस परिवार की इस प्रजाति का मूल ठिकाना यूं तो यूरोपीय देश के साथ ही दक्षिण एशिया में है लेकिन सर्दियों में यह भारत में कई स्थानों पर प्रवास करता है इन पक्षी की खासियत यह है कि एक टांग पर करीब 4 से 5 घंटे तक खड़े रह सकता है इसी मुद्रा में यह नींद भी ले सकता है इस पक्षी की भव्यता तब दिखती है जब यह उड़ान भरता है अपने लंबे पंखों को विस्तार देकर यह दो-तीन बार पंख फड़फड़ा कर लाइट भरता है ग्रेटर फ्लैमिंगो आजीवन अपने साथी के साथ ही रहता है यहां तक कि खाना भी साथ ही खाते हैं इनकी सबसे खूबसूरत अदा होती है जब यह अपनी लंबी गर्दन घुमा कर एक दूसरे के साथ फूड शेयरिंग करते हैं तब दोनों की गर्दन मिलकर कुमार से दिल का आकार ले लेती है
इन खूबसूरत पक्षियों के जोड़ों की फोटोग्राफी मैंने पिछले सप्ताह की है उन्हें आज यहां शेयर कर रहा हूं मैं पिछले 3 महीने से लगातार नाजिम वाले तालाब पर विदेशी मेहमान जो सर्दियों में अपना परिवार यहां भारत देश में विभिन्न स्थानों पर करते हैं उनके बारे में अध्ययन कर रहा हूं फोटोग्राफी कर रहा हूं फोटोग्राफ में ले रहा हूं और मेरा प्रयास है कि मैं पक्षियों के लिए स्वर्ग बन रही इस खूबसूरत जगह के बारे में पर्यावरण प्रेमियों और पक्षी प्रेमियों को जानकारी साझा करूं इसके साथ ही मेरा आभार और निवेदन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट सिंचाई विभाग और बायोडायवर्सिटी डिपार्टमेंट की ओर ध्यान दिलाने का भी है कि वह इस जगह की पोटेंशियल को पहचाने और ऐसे एक विश्व प्रसिद्ध बर्डवाचिंग साइट बनाने में अपनी भूमिका निभाये
स्थान- नाजिम बाला तालाब जयपुर बाईपास रोड गंगापुर सिटी राजस्थान
डेट शॉट -फेब्रुअरी २०२२
गियरused- canon EOS 7 D mark || and lens sigma 150-600 mm
Photographer- Dr Mukesh Chand Garg bird and wildlife photographer Conservationist
Director Garg Hospital