Login    |    Register
Menu Close

परिंदों की दुनिया का एक जाना माना नाम greater कोरमोरेंट

परिंदों की दुनिया का एक जाना माना नाम greater कोरमोरेंट इसे पन कौवा भी कहते हैं


नाजिम वाला तालाब में यह पक्षियों का झुंड कर रहा है विचरण मैं पिछले 3 महीने से इन पक्षियों के झुंड को लगातार यहां वॉच कर रहा हूं इनको झुंड में नदी के किनारे के पास ऊंचे टीले या सूखे पडे हुए तने पर बैठकर अपने पंख सुखाने की एक्टिविटी पानी में छपाक से छलांग लगाकर तीव्र गति से तैरते हुए और साथ ही अपना प्रिय भोजन मछली की तलाश में बार-बार पानी में डुबकी लगाते हुए और मछली पकड़ने पर इनकी आंखों में जो चमक दिखती है वह अनायास आप का मन मोह लेती है
falcrocoracidy परिवार का यह पक्षी जिसे स्थानीय भाषा में
बड़ा जल काग या बड़ा जल कौवा के नाम से भी जाना जाता है जलकाक (Cormorant) या पनकौआ पक्षियों में बक गण (Order Ciconiformes) के जलकाक कुल (Family Phalacrocoracidae) का प्रसिद्ध पक्षी है जिसकी कई जातियाँ सारे संसार में पाई जाती हैं। इस कुल के पक्षियों का रंग काला, चोंच लंबी, टाँगें छोटी और उँगलियाँ ज़ालपाद होती है। ये अपना अधिक समय पानी में ही बिताते हैं और पानी के भीतर मछलियों की तरह तैर लेते हैं। ये सब मछलीखोर पक्षी हैं।

इसकी एक छोटी जाति भी होती है जो छोटा पनकौआ (Little cormorant) कही जाती हैं। कद की छोटाई के अलावा इन दोनों में कोई भेद नहीं है।

तीसरी जाति के पक्षी बानवर (Darter) कहे जाते हैं। पूर्वोक्त दोनों जातियों से इनकी चोंच अवश्य भिन्न होती है, लेकिन इसके अतिरिक्त इनके रहन सहन, स्वभाव, तथा भोजन आदि में कोई भेद नहीं है। पनकौओं की चोंच जहाँ आगे की ओर थोड़ी मुड़ी रहती है, वहीं बानवर की चोंच सीधी पतली और नुकीली रहती है।
यह एक बड़ा पंछी है जिसकी गर्दन लंबी में लचकदार होने कारण जब यह पानी के अंदर से गर्दन बाहर निकालते हैं तो यह सरीसर्प की तरह दिखते हैं इन पक्षियों को रंग काला होता है लेकिन नेट के दौरान उनकी गर्दन सिर पर के ऊपरी हिस्से का रंग सफेद हो जाता है इस ब्रीडिंग समय के बाद ही सब गायब हो जाता है ये स्थानीय प्रवासी करते हैं भारत के कुछ समय रहते हैं कुछ ब्रीडिंग समय पर पहुंचते हैं इन पक्षियों में नर पक्षी मादा से बड़ा होता है
इनका का मुख्य भोजन मछली होता है यह पानी के अंदर गोता लगाकर नीचे तैरती हुई मछली को पकड़ते हैं जैसी मछली पकड़ में आती हम से ऊपर उछाल देते हैं और फिर से सीधा निगल जाते हैं यह तेजी से मछली को खाते हैं जिसे करण मछुआरे से अपना प्रतिद्वंदी मांगते हैं पहले मछुआरे इन्हे मार देते थे ताकि मछली ठेके क्षेत्र में मछलियों को नुकसान ना हो लेकिन हाल में वन्य विभाग और पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों से इनकी संख्या बढ़ रही है यह पक्षी मुख्यतः समुद्र खाड़ी साफ पानी की झीलों नदियों में मछली पालन वाले तालाबों में देखे जा सकते हैं नाजिम वाले तालाब में भी चुकी मछलियों की प्रचुरता है इसलिए 15 से 20 का झुंड यहां पर रेगुलर दिख रहा है
जैसे-जैसे मछलियों की मात्रा तालाब में बढ़ेगी ऐसे ही इनके सदस्यों की संख्या बढ़ने के आसार हैं लेकिन जिस प्रकार से यहां मछलियों को ठेका दिया जाता है और मछुआरा रोज अपनी वोट से इन पक्षियों को यहां बैठने नहीं देता उससे लग रहा है जल्दी ही ये अपना ठिकाना यहां से छोड़ देंगे इनका ब्रीडिंग समय सितंबर से फरवरी तक होता है मादा को आकर्षित करने के लिए नर अपनी गर्दन को उठाकर गर्दन को नीचे की तरफ घूमता है नर व मादा दोनों मिलकर पानी के किनारे खड़े पेड़ों पर घोंसला बनाते हैं समुद्र के किनारे जहां पर शिकारी का भय नहीं होता उन जगहों पर चट्टानों की दरारों में अपना घोंसला बनाते हैं एक ही पेड़ में काफी मात्रा में घोंसला बनाते हैं एक बार जहां घोंसला बना दिया वह एक जोड़ा बार बार आता रहता है मादा 1 से 5 अंडे देती है और दोनों इन्क्यूबेशन करते है चूजे निकलने के बाद अपने बच्चो गले से तरल पदार्थ खिलाते हैं यह भी देखा गया है कि जिस पेड़ पर इस पक्षी का समूह घोंसला बनाते है, वह पेड़ तीन-चार साल में सूख जाता है। इसका कारण इस पक्षी के मल का अत्यधिक अमलीय होना है। मल से पहले पत्ते सूखते हैं और बाद में पेड़ भी सूख जाता है। इस पक्षी की औसतन आयु 20 से 23 वर्ष होती है।


all bird lovers, environment lovers, and nature lovers should visit this place once
inbox me for the detail of your plan for a birding trip to this place
you can join me every Sunday morning from 7.30 to 9 AM
Location of Nazim Bala Talaab bypass road Gangapur city 322201
Dr Mukesh Garg
bird and wildlife photographer
Conservationist
follow me on Instagram @thefocusunlimited
mail ID [email protected]
Facebook ID mukesh.garg3
website www.baatapnedeshki.in
Location of Nazim Bala Talaab bypass road
https://maps.app.goo.gl/Tu4sUXVpvKPyfGMLA

canon #sigma

vanakriti

natgeo

naturephotography

nature_of_our_world

gangapurcitybirdwalk

nationalgeographic_ #nature_perfection

netgeotravelindia

nationalgeography

netgeoyourshot

nationalgeographic

netgeowild

discover

birdwatching

birdman #bird_watchers_daily

birdsofinstagram

best_birds_of_ig

bird_lovers

birds_private

birdphotographers_of_india

birds

birdphotographyindia

wildlifephotography

wildlifesafari

worldtourismday

mukeshgarg

nazimtalab

birdingangapurcity

copyrightmukeshgarg

@natgeoadventure
@photographerss_gallery
@most_majestic_birds
@world_of_birds_1
@shutterparadise
@nature.life.ig
@wild.planet
@photography_promo.idol
@bombaynaturalhistorysociety
@sanctuaryasia
@shutterparadise
@photographerss_gallery
@photographerss.hub_
@photographer.era_
@photographers_prism
@photos_of_nature_and_animals
@photographerss_gallery
@ground_up.talent
@nature.life.ig @natural

Leave a Reply