गंगापुर सिटी स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर नाजिम वाले तालाब पर किया दीपदान- मुख्य सहयोगी संस्था नगर परिषद् एवं क्लब 91 के सहयोग से हुआ कार्यक्रमगंगापुर सिटी। गंगापुर शहर की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम को नाजिम वाले तालाब पर दीपदान महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुई। शहर के सरकारी व गैर सरकारी संगठनों ने मिलकर दीपदान मेें हिस्सा लिया और नाजिम वाले तालाब की पाल पर दीपदान किया। कार्यक्रम में पहुंचकर सभी सामाजिक संस्थाओं ने एकजुटता का परिचय दिया, जो अपने आप में अनूठा था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना किसी कारणवश नहीं आए। विधायक की अनुपस्थिति में नगर परिषद् सभापति शिवरतन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि गंगापुर स्थापना दिवस के महोत्सव की शुरुआत दीपदान कार्यक्रम से की जा रही है। इसका उद्देश्य नाजिम वाले तालाब पर एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केन्द्र के रूप में पक्षी विहार बनाने की योजना है। इसकी नींव सभी शहरवासियों के हाथों रखी जा सके, इसके लिए नगर परिषद् ने सभी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से यह कार्यक्रम रखा। साथ ही उन्होंने सभी शहरवासियों को वृक्षारोपण के कार्य में भी अपना सहयोग देने की अपील की है।सभापति अग्रवाल ने कहा कि नगर परिषद् द्वारा पाल के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। पाल को चौड़ा किया जा रहा है तथा मॉर्निंग वॉक के लिए सुगम बनाया जा रहा है। पाल के दोनों तरफ हजारों पेड़ लगाकर पाल को मजबूत किया जाएगा। साथ ही पक्षियों के प्रवास के लिए प्राकृतिक परिवेश हरा भरा बनाया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची ने एक अछे प्रयास के लिए नगर परिषद् और डॉ. मुकेश गर्ग का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में उपस्थित महिलाओं की संख्या के लिए गंगापुर शहर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में गंगापुर शहर की नारी शक्ति सक्रीय रूप से भागादारी निभाती है, यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि वे तीन साल भरतपुर भी रहे, लेकिन उन्हें यहाँ नाजिम वाला तालाब पर जो पक्षियों की अवाक है वो भरतपुर से अधिक मिली है। अगर इस पर ध्यान दिया जाए तो निश्चित ही यहाँ गंगापुर शहर के लिए एक अच्छा अवसर होगा। उपवन अधिकारी दीपक शर्मा ने कहा कि वन विभाग की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में जो भी मदद होगी वे करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी पेड़ों की आवश्यकता पड़ेगी वे उन्हें उपलब्ध कराने में पीछे नहीं हटेंगे।
कार्यक्रम में अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष महेंद्र गर्ग, अग्रवा शिक्षण संस्थान अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमंत शर्मा, खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष प्रमोद मोदी, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सीपी गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. मुकेश गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देय गंगापुर स्थापना दिवस के उपलक्ष में गंगापुर के विकास के लिए एक अच्छे पर्यटन स्थल विकसित करना है। इसी उद्देश्य से गंगापुर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर दीपदान कार्यक्रम रखा गया। नाजिम वाला तालाब पर पाल के सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ यहंा आने वाले टूरिस्ट के लिए आने-जाने वालेरास्ते को सुगम बनाया जाए। देश-विदेश से हजारों की तादाद में आए पक्षियों को सुरक्षा, आवास और भोजन की प्रचुर मात्रा उपलब्ध हो तो यह स्थान देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित कर सकता है। शहर के लिए रोजगार के अच्छे अवसर दे सकता है। गंगापुर शहर के समस्त सामाजिक व व्यापारिक संगठन और सभी शहरवासियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने आप को इस ऐतिहासिक विश्व के मानचित्र पटल पर गंगापुर शहर के नाम एक अच्छे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए दीपदान महोत्सव में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों का रोली तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिसमें क्लब-81 के सदस्य अशोक मंगल, ओमप्रकाश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अभय बंसल, रमेश गर्ग, अनिल गोयल सपरिवार अतिथियों का स्वागत कर रहे थे। मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत सत्कार किया गया। अतिथियों को डॉ. मुकेश गर्ग द्वारा नाजिम वाला तालाब पर पक्षियों की ली गई तस्वीरें भेंट की गई।
स्वागत-सम्मान में क्लब-91 के सदस्य मुकेश गुप्ता, संजय सेवा व दिनेश डांस शामिल थे। डोक्यूमेंट्री दिखाई, वेबसाइट का किया शुभारम्भनाजिम वाला तालाब पर एक डोक्यूमेंट्री दिखाई गई, जो डॉ. मुकेश गर्ग ने अपनी आवास के साथ स्वयं तैयार की। डोक्यूमेंट्री में सभी फोटोग्राफ्स और वीडियो, जो डॉ. गर्ग ने पिछले 6 महीने में नाजिम वाला तालाब पर लिए थे, उनके जरिए बनाई हुई यह डोक्यूमेंट्री बेहद ही आकर्षक थी। सभी ने तालियां बजाकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा एक वेबसाइट का भी शुभारम्भ किया गया, जिसमें पर्यटन स्थल के रूप में टूरिस्ट को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगी। पाल पर किया कतारबद्ध दीपदानइसके बाद सभी अतिथि व शहरवासी दीपदान के लिए नाजिमा वाला तालाब की पाल पर पहुंचे। सभी ने कतारबद्ध होकर हाथों में दीपक लेकर पाल पर दीपदान किया। इस मौके पर बैकग्राउंड में मधुर दीपदान का संगीत बज रहा था। ऐसा नजारा था मानो पूरा गंगापुर उमड़ पड़ा हो। दीपदान की व्यवस्था क्लब-91 के सदस्य अशोक सोनी, अनिल टोडवाल, भूपेश गर्ग, गोविन्द गुप्ता, गोविन्द पत्रकार अदि सदस्य संभाल रहे थे।जलपान व्यवस्था में राजेश मंगल, उमेश संत, देवेन्द्र सिंघल, मुकेश मेडी शिव कुमार ने संभाल रखी थी।
कार्यक्रम मुख्य संयोजक डॉ. गर्ग ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया। मंच संचालन वासुदेव बंसल, वीरेंद्र आर्य, नरेन्द्र गुप्ता, पवन गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में शहर के ५० से भी अधिक सामाजिक और व्यापारिक सन्गठन के प्रतिनिधि संगठन,लेखक विचारक,चिकित्सक,महिलाये आदि शामिल थे