Login    |    Register
Menu Close

Fotokart (फोटोकार्ट)-इंडिया की शॉप

Fotokart-India ki shop

आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे ऑनलाइन स्टोर की जो शहर के सभी छोटे बड़े वेंडर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है जी हां हम बात कर रहे है फोटोकार्ट की

आज की इस multicomplex एंड इ कॉमर्स बाली गला काट प्रतिपर्धा में जो सब से ज्यादा मार झेलनी पड रही है वो छोटे छोटे वेंडर्स जो की शहर की गली में लोकल कस्टमर्स को सुबिधाये देते है. आज जब हर कोई शौपिंग काम्प्लेक्स की तरफ या बड़े बड़े ऑनलाइन इ-commerce साईट की तरफ आकर्षित हो रहा है जो बड़े बड़े सेल ऑफर डिस्काउंट के नाम पर ग्राहकों को धोखा ही देते है. ऐसे में इन वेंडर्स की सुध लेने के लिए फोटोकार्ट ने एक बीड़ा उठाया है. फोटोकार्ट जल्दी ही अपनी वेबसाइट और एंड्राइड अप्प लांच करने बाला है

Fotocons-empowering Make In India
Fotocons-Empowering Make In India

फोटोकार्ट फोटोकोंस(fotocons) की ही एक subsidary है. फोटोकोंस पहले से ही मार्किट में अपने ऑनलाइन मार्केटप्लेस के लिए जानी जाती है जो देश की कलाक्रतियो, पेंटिंग्स Handicrafts के लिए ग्लोबल मार्किट उपलब्ध कराती है. फोटोकोंस का उद्देश्ह्या देश की कला और कलाकृति को एक बश्विक पहचान दिलाना और देश के कलाकारों को उचित मूल्य मिले उसके प्रोडक्ट्स का इस को ध्यान में रखते हुए बनाया है

Soon Launching-India Ki shop
Fotokart-India Ki shop

इसी कांसेप्ट को आगे बढाते हुए फोटोकार्ट एक subsidary लांच करने जा रही है फोकार्ट एक multistore, multivendor ऑनलाइन इ-कॉमर्स स्टोर है जहा हर शहर के लोकल वेंडर्स एंड मैन्युफैक्चरर को साईट पर जोड़ा जायेगा . फोटोकार्ट grossery,electronics,food,bakery,fast food,books,medicine,stationary,clothing ,accessories, सभी category के वेंडर्स से सम्पर्क कर के उन्हें तकनीकी सहायता देगा,ऑनलाइन स्टोर खोलने में,प्रोडक्ट लिस्ट करने में,मार्केटिंग में,कस्टमर सपोर्ट में इत्यादि

Taking Care of street shopkeepers and vendor shop
Taking Care of street shopkeepers and vendor shop

यहाँ इस बात का ध्यान रखा जायेगा की सिर्फ और सिर्फ इंडियन प्रोडक्ट्स एंड इंडियन ब्रांड्स को ही लिस्ट एंड सेल करे. वेंडर्स को सिटी वाइज जोड़ा जाएगा जो अपने एरिया कॉलोनी में फ्री delivery उपलब्ध करा सके

24x7 Live support from Fotokart
24×7 Live support from Fotokart

Customer फीडबैक फोटोकार्ट लेता रहेगा. फोतोकार्ट यहाँ सुनिश्चित करेगा की वेंडर संतोषजनक सुबिधा प्रदान कर रहा है या नहीं. वेंडर का फीडबैक भी लेंगे की कोई ग्राहक डिलीवरी बॉय से बदतमीजी,या वेंडर से असंतोषजनक व्यबहार कर रहा है तो उसे ब्लैक लिस्ट करे.
सभी स्टोरस को अपना ब्रांड नाम, एड्रेस फ़ोन नंबर अपडेट रहेंगे. अपने प्रोडक्ट प्रमोशन की खुले छुट होगी. फोतोकार्ट अपने लेवल पर भी मार्केटिंग करेगा.

Watch youtube video

सर्च फील्ड में दिए गए keyword पर सभी स्टोर्स के संभावित रिजल्ट ग्राहक को दिखेंगे. ग्राहक को एक जैसे कई प्रोडक्ट एक साथ अलग अलग स्टोर के देखने को मिलेंगे जहा पर वो मनपसंद स्टोर पर जाकर वो प्रोडक्ट खरीद कर सकता है प्रत्येक वेंडर की बिलिंग अलग होगी सारा transaction वेंडर के माध्यम से होगा फोतोकार्ट केवल मिनिमम मंथली मेंटेनेंस चार्ज वेंडर से लेगा यह एक प्रकार से मंथली रेंटल होगा

Online multi store complex
Online multi store complex-Products of various categories

हम इसे अगर आसान भाषा में समझे तो यह एक प्रकार का ऑनलाइन multicomplex है जहा एक ग्राहक विजिट करता है और अपनी मन पसंद की एक या अधिक श्रेणी के प्रोडक्ट एक ही जगह purchase कर सकता है यहाँ ग्राहक अपने शहर ही नहीं दुसरे शहर में भी अपनी मनपसंद के प्रोडक्ट buy कर सकता है रेट भी try कर सकता है यहाँ एक प्रतिप्पर्धा रहेगी एक ही उत्पाद हो सकता है अलग अलग वेंडर की रेट अलग हो या ग्राहक को एक ही प्रकार के उत्पाद में बिभिन्न ब्रांड्स का आप्शन भी रहेगा

Android app to ease up user experience
Android app to ease up user experience

यहाँ वेंडर्स एवं कस्टमर को एक एंड्राइड एप्प भी दिया जायेगा जहा वो आसानी से मोबाइल से आर्डर प्लेस कर सकता है और वेंडर एक्सीक्यूट कर सकता है कुछ प्रोडक्ट्स जिनकी शहर के बहार अन्य शहर या गाँव में डिलीवरी संभव है उनको कूरियर की सुबिधा भी वेंडर ही provide करेगा

सेलर भी अप्प के माध्यम से प्रोडक्ट लिस्ट अपडेट करना रेट अपडेट करना इन्वेंटरी मेन्टेन करना आर्डर लेना आदि काम कर सेंकेेंगे फोतोकार्ट में प्रोडक्ट लिस्ट करने के लिए बल्क अपलोड की सुबिधा दी जायेगी.

24x7 Technical support
24×7 Technical support

वेंडर्स एवं ग्राहक को 24×7 लाइव सपोर्ट दिया जाएगा
Fotokart का उद्देस्श्य देश के हर शहर को इस मुहीम से जोड़ना है. शहर के प्रत्येक वेंडर को इस मुहीम से जोड़ना है. प्रत्येक इंडियन प्रोडक्ट्स एंड इंडियन ब्रांड को इस मुहीम का हिस्सा बनाना है जिस से हमारा देश आत्म निर्भर बन सके

support make In India
support make In India

मेक इन इंडिया के विशेष अभियान को गति देते हुए हर भारतीय अपने आप को पहछाने और भरतीय उत्पाद खरीदे ये हमारा एक मात्र उद्देश्य है

Detail contacts
Contact Detail-Fotokart

तो आज ही विजिट करे हमारी वेबसाइट fotokart.in और जुड़े हमारे साथ एक कस्टमर के रूप में या एक वेंडर के रूप में दोनों ही रूप में आपका स्वागत है
ज्यादा जानकारी के लिए कॉल करे +918619811757

Indian paintings original canvas artwork shop
Indian paintings original canvas artwork shop

3 Comments

  1. Pingback:Duniyadaari (दुनियादारी ) हिंदी कविता by Mahadev 'Premi " - Baat Apne Desh Ki

  2. Pingback:Lock down 3.0- what are terms and concessions - Baat Apne Desh Ki

  3. Pingback:7 Top Professional Habits that Excels Your Career in Sales - Baat Apne Desh Ki

Leave a Reply