वायरस की वजह से जब पूरा देश लॉक डाउन की स्थिति में है ऐसे में व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड रहा है. प्रबासी मजदूर अपने अपने घरो को लौट रहे है इसलिए शहरो में छोटी ,बड़ी सभी फैक्ट्रीज जहा manual लेबर ज्यादा था वो सब बंद हो गयी है.
व्यापारियों को समझ में नहीं आ रहा है की वो अपनी आर्थिक स्थिति को कैसे मजबूत करे,कैसे बचाए अपना व्यापार
यहाँ हम आपको कुछ सुझाब दे रहे है जो आपकी बिज़नस को वापस सुचारू रूप से चलाने के लिए कारगर होंगे
–
आवश्यक सेवाओं के व्यापार को चुने (choose business dealing with essential services)
अब आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यबासाय ही बढ़ोतरी करेंगे. कोरोना के बदलते हालात में लोग सिर्फ और सिर्फ जरूरत की वस्तुओ पर खर्च करेंगे. जैसे की health ,शिक्षा और safety.
अत वो सभी व्यब्साय जो आज की जरूरत के हिसाब से होंगे ,बो ही चल पायेंगे. जैसे की grossery ,pharma,आईटी सेक्टर एंड सेफ्टी सर्विसेज.
बिज़नस module बदले (change business module)
आपको अपना बिज़नस module बदलने की जरूरत है तो आप वो काम अभी कर ले.बिज़नस module को कस्टमर और मार्किट के बदलती जरूरत के हिसाब से रखे
यह भी पढ़े
कैश मिसमैच से बचे. (avoid cash mismatch )
यानी की ज्यादा डेब्ट में नहीं रहे. अपनी बजट के हिसाब से इन्वेस्टमेंट करे. डिमांड के accordin सप्लाई बढाए. एम्प्लोयी की कैपेसिटी कम रखे. टार्गेटेड बिज़नस module रखे. कम एम्प्लोयी को पार्ट टाइम जॉब दे जिस से प्रोडक्टिविटी बढे और आपके ऊपर रनिंग expenditure का भार भी कम आये.
कोस्ट कटिंग करे -(do cost cutting)
जितना हो सके रनिंग expenditure को कम करे. अर्थक मंदी का दौर है. लोगो की डिमांड definitely हर सेक्टर में कम होगी. ऐसे में आपको भी डिमांड के हिसाब से सप्लाई देनी है.
बिसनेस को ऑनलाइन करे. ( get you business online)
हां आपको digitalized होने की जरूरत है. ऐसे माहोल में जब लोग भीड़ भाड बाले बाजारों में जाने से कतरायेंगे. शौपिंग मॉल लगभग बंद हो जायेंगे. ऐसे में उपभोक्ता चाहेगा की उन्हें घर बैठे सेवाओं की आपूर्ति हो . यहाँ उपयुक्त समय है अपने आपको ऑनलाइन करने का
क्रॉस सेल करे-(Do cross sale )
यानी की आप के आसपास देखे की कौन आपके माल को लेना चाहेगा बदले में आप उनसे क्या प्रोडक्ट ले सकती है. इसे बार्टर सिस्टम भी कहते है .
आपके आसपास का नेटवर्क,एसोसिएशन और प्रोडक्ट्स को देखे जिनके साथ आप बार्टर कर सकते है ऐसे में आपका cash सेव होगा.
यह भी पढ़े –
किसी established online प्लेटफार्म से जुड़े (engaged with some established online platform)
एक ऐसा प्लेटफार्म जो विक्रेताओं उत्पादको को ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है. ऐसा इ-कॉमर्स प्लेटफार्म चुने जहा आपको अपना ऑनलाइन स्टोर खोलने की इजाजत हो. आपका ब्रांड लिस्ट हो. ध्यान रहे ऐसा प्लेटफार्म न चुने जो आपके ब्रांड को अपने ब्रांड नाम से बेचते है और आपके प्रोडक्ट पर कमीशन ऐड करके ग्राहक को बेचते है. एक तो आपका डायरेक्ट ग्राहक से डील नहीं होगी,आपके ब्रांड का ट्रस्ट खत्म होगा क्युकी वो ऊँचे दामो पर बेचा जायेगा. तीसरा ऐसी इ-कॉमर्स कंपनी लोकल डिलीवरी में ज्यादा विशबास नहीं रखती. और छोटे शहर के दुकानदारों तक कभी एप्रोच नहीं करती
इसलिए ऐसा प्लेटफार्म चुने जहा आप अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर दाल सकते है सभी निर्णय आपके खुद के हाथ में होंगे.
ऐसा ही एक प्लेटफार्म है fotokaart. जी हां आप इसे try कर सकते है
फोटोकार्ट हर छोटे बड़े शहरो के दूकानदारो को ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है जिस से आप अपने ही शहर के पोटेंशियल ग्राहकों से जुड़ सकते है साथ ही आप देश के अन्य शहरो के ग्राहक को भी अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते है. यह प्लेटफार्म कुछ न्यूनतम रेंटल शुल्क लेता है. तःथा शुरू में 1महीने का फ्री ट्रायल भी उपलब्ध कराता है . ज्यदा जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जा अकते है.
www.fotokart.in
तो दोस्तों ये थी कुछ बाते जो आपको मदद कर सकती है आपका बिज़नस बढाने में और इस कोरोना संकट काल में अपने भविष्य को सुरक्षित करने में आपकी मदद कर सकती है