क्लब ९१ हमेशा से कुछ अलग हट कर करने का प्रयास करता रहता है.क्लब ९१ ने इस बार गणतंत्र दिवस के उप्लाख्य पर एक अनूठी पहल पेश की है.
सभी क्लब ९१ के सदस्योने अपने परिवार के साथ मिलकर एक देश भक्ति गीत ” आवाज दो हम एक है ” पर फिल्मांकन किया. मजेदार बात ये रही की पूरा फिल्मांकन छोटी छोटी क्लिप्स में किया गया जिनको क्लब ९१ के सदस्यों ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने घर या घर के पास की लोकेशन पर फिल्माया .
बाद में इन सभी क्लिप्स को जोड़ कर पूरे देश भक्ति गीत कि रचना की और इसे गणतन्त्र दिवसकी पूर्व संध्या पर youtube पर रिलीज़ किया गया
रिलीज़ के मौके पर क्लब ९१ द्वारा एक औपचारिक कार्यक्रम फब्बारे चौक पर रखा जहा पर नगर परिषद् सभापति शिवरतन जी अग्रवाल ने बटन दबाकर विडियो को रिलीज़ किया मौके पर सभी क्लब ९१ के सदस्य एक साथ गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर एकत्रित होकर इस विडियो गीत को रिलीज़ पर अपनी खुशी जाहिर क्र रहे थे
सभी क्लुब९१ के सदस्यों ने इस विडियो सोंग को बनाने में अपना योगदान दिया. विडियो सन्देश में क्लब ९१ के बाहर रहने बाले सदस्य भी शामिल हुए
विडियो सन्देश में विबिधता में एकता और देश हित के लिए हम सभी एक जुट है इस प्रकार का संदेश देने का प्रयास किया गया
क्लब ९१ ने बताया की आगे भी इस प्रकार की सामजिक और राष्ट्रिय भावनाओं से ओतप्रोत कार्यक्रमों में क्लब ९१ अपनी भागीदारी निभाता रहेगा