नाजिम वाले तालाब पर रेजिडेंट प्रवासी पक्षी ब्लैक winged stilt के आकर्षक टेरिटोरियल फाइट वाली गतिविधि सभी पक्षी प्रेमियों का मन मोह रही है
इस पक्षी का भारतीय नाम अलग-अलग क्षेत्रों में आम बोलचाल की भाषा में तिंगुर लमगोड़ गजपाँव लम टंगा तिलुवा लल्काो लाल टंगी प्रबल पाद नाम से जाना जाता है यह लीस्ट कंसर्न प्रजाति में आता है यह कॉमन पक्षी है लेकिन
मैं नाजिम वाले तालाब पर पिछले 3 महीने से लगातार इनकी बिहेवियरल एक्टिविटी को कैमरे में कैद कर रहा हूं इनका एक पैर पर खड़े होकर घंटों रहना ,पानी में भोजन की तलाश करने का अपना अनूठा तरीका और टेरिटोरियल फाइट अपने क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए जिस प्रकार यह एक दूसरे से लड़ते हैं वह देखते ही बनता है
इनका नेस्टिंग पीरियड अप्रैल से अगस्त तक होता है आकार 25 से 35 सेंटीमीटर यह दिमोर्फिक है इनके भोजन का जलीय कीड़े मकोड़े छोटे घोंघे आदि होते हैं यह पतला काले और सफेद रंग का पक्षी है जिसकी चोंच सीधी और लंबी होती है तथा इसकी टांगे चटक गुलाबी रंग की और बहुत लंबी होती है इसके चलते पानी में तथा पानी के किनारे शिकार करते हुए देखा जा सकता है यह चितकबरा पक्षी है जिसमें नर मादा लगभग एक जैसे पर रंग में थोड़ा अंतर होता है नर की पीठ का रंग गहरा काला और उस पर एक हरे रंग की झलक आ जाती है उसके सिर और गर्दन के ऊपर तथा पीठ से लेकर पूंछ तक का भाग काला पूरा डे ने कल्छछों कत्थई तथा नीचे का हिस्सा चटक सफेद होता है चोंच लंबी और सीधी होती है यह उत्तर भारत का बारहमासी पक्षी है जो कि ज्यादा सर्दी होने के साथ-साथ पूरे देश में फैल जाता है यह अक्सर छिछले जलाशयों दलदल नदियों के किनारे पर जोहड़ों में या ढूंढो में दिखाई दे जाता है यहां पर यह कीचड़ में कीड़े और छोटे जलीय जीवो का शिकार करते मिल जाते हैं
भारत बांग्लादेश पाकिस्तान श्रीलंका और म्यामांर का यह प्रवासी पक्षी है और स्थानीय प्रवास भी करता है यह पक्षी उत्तर भारत में जाडो की शुरुआत में आता है और सबसे बाद में वापस होता है इसका जोड़ा बनाने का समय अप्रैल से अगस्त तक का होता है बहुत सारे पक्षी एक साथ किसी स्थान पर नीड का निर्माण करते हैं इसका नीड किसी जलाशय के तट की जमीन पर चले गड्ढे की शक्ल का होता है जिसे मादा थोड़ा घास फूस रखकर अंडे दे देती है अन्डो का रंग भूरा होता है जिन पर काली चित्तियां होती है और अंडों की संख्या 3या 4 तथा आकार लगभग 1.13 इंच का होता है कुछ विशेष तथ्य इस पक्षी के बारे में मैं आपको शेयर करना चाहता हूं१. यह सबसे पहले आने वाला और सबसे बाद में जाने वाला प्रवासी पक्षी है२. यह गंदे पानी का सूचक पक्षी है जो कि यह गंदे पानी से कीड़े मकोड़े खाता है ३.पक्षियों में शरीर के अनुपात में इसकी टांगे सबसे लंबी होती है
Photographer- Dr Mukesh Garg
Location-Nazim bala Talaab Gangapur city
फोटोग्राफर- डॉ मुकेश गर्ग
बर्ड एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर डायरेक्टर गर्ग हॉस्पिटल फाउंडर CEO फोतोकार्ट
All bird lovers, environment lovers, and nature lovers should visit this place once inbox me for the detail of your plan for a birding trip to this place you can join me every Sunday morning from 7.30 to 9 AM
Location of Nazim Bala Talaab bypass road Gangapur city 322201
follow me on Instagram @thefocusunlimited
mail ID [email protected]
Facebook ID mukesh.garg3
website www.baatapnedeshki.in
Location of Nazim Bala Talaab bypass road https://maps.app.goo.gl/Tu4sUXVpvKPyfGMLA